रेलवे अधिकारिओं व कर्मचारियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल कर्मचारियों व अधिकारिओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर मंडल के विभिन्न स्थानों पर रेलवे और शहर के निजी हॉस्पिटलों के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 15 मार्च को मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत अजमेर मंडल पर रेल कर्मियों व अधिकारिओं हेतु अजमेर में रेलवे चिकित्सालय, रेलवे ऑफिसर्स क्लब, लोको व कैरिज कारखाना, स्टेशन डिस्पेंसरी के अलावा ब्यावर, मारवाड़ जं, आबू रोड (डीजल शेड तथा रेलवे स्वास्थ्य केंद्र), भीलवाड़ा, मावली जं, राणाप्रतापनगर, उदयपुर (क्षेत्रीय प्रशिक्षण संसथान व रेलवे स्वास्थ्य केंद्र) तथा डुंगरपुर स्थित रेलवे स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में रेलवे अस्पताल से अनुबंधित अस्पतालों के फिजीशियन ने भी सेवाएं दीं।
अजमेर मंडल पर आयोजित इस मेगा चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा किया गया। शिविर में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, मुख्य कारखाना प्रबंधक ए के अबरोल, अपर मंडल रेल प्रबंधक कुमार व संदीप चौहान सहित 104 रेलवे अधिकारिओं व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना सहित रेलवे अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टाफ उपस्थित थे। अजमेर व मंडल के अन्य स्वास्थ्य इकाईयों में कुल 1296 कर्मचारिओं व अधिकारिओं व उनके परिजनों की जांच की गई, जिसमे 74 अधिकारी व 1120 रेल कर्मचारी शामिल है। शिविर में रक्त परीक्षण, ईसीजी, शुगर, वजन, लम्बाई तथा हड्डियों की जाच की गई, जाँचों के लिए रक्त जाँच नमूने भी लिये गये, ब्लड शुगर के साथ ईसीजी सहित अन्य जाँचें भी की गई तथा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिये परामर्श भी दिया गया।
0 टिप्पणियाँ