Ticker

6/recent/ticker-posts

जयपुर-पुणे-जयपुर 10 ट्रिप पूर्णतः वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-पुणे-जयपुर 10 ट्रिप पूर्णतः वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 01401 पुणे-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रेल से 14 जून तक (10 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक मंगलवार 00.30 बजे रवाना होकर 23.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजमेर मंडल के स्टेशनों पर इस गाड़ी का आगमन/ प्रस्थान समय इसके संचालन वाले दिन इस प्रकार रहेगा- भीलवाड़ा में 18:07/18:10, विजयनगर में 19:05/19:07 , नसीराबाद में 19:41/19:43 तथा अजमेर में 20:25/20:35 बजे रहेगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01402 जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13 अप्रेल से 15 जून तक (10 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार 00.35 बजे रवाना होकर 23.35 बजे पुणे पहुचेगी। इस गाड़ी का अजमेर मंडल के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय इसके संचालन वाले दिन इस प्रकार रहेगा - भीलवाड़ा में 05:15/05:20,  विजयनगर में 04:13/04:15,  नसीराबाद में 03:41/03:43 तथा  अजमेर में 02:50/ 3:00 बजे रहेगा।

यह रेलसेवा मार्ग में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ