Ticker

6/recent/ticker-posts

एक शाम साईं झुलेलाल के नाम कार्यक्रम 6 अप्रैल को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी समाज के इष्टदेव साईं झुलेलाल जयंती के अंतर्गत 23 मार्च से साईं झुलेलाल पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत 6 अप्रैल को अजयनगर पार्वती उद्यान में एक शाम साईं झुलेलाल के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र प्रकाश रूपानी ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत संतों द्वारा जोत जगाकर किया जायेगा व कार्यक्रम के माध्यम से नवजवान पीढ़ी को इष्टदेव  झुलेलाल की महिमा बताई जायेगी व समाज को धर्म के प्रति छोटे बच्चों की भी जागृत करने का आग्रह किया जायेगा। कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा झुलेलाल की महिमा के भजन गाये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ