Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रान्तपाल के आगमन पर सेवा कार्यो की लगी झड़ी


जनहित एवम सामाजिक सरोकार के कार्य सम्पन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के अजमेर आगमन पर सेवा कार्यो की झड़ी लगा दी गई । 

प्रांतीय पीआरओ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल द्वारा रीडिंग एक्शन प्रांतीय सभापति लायन चेतना उपाध्याय की पुस्तक किशोरावस्था मे समायोजन का विमोचन किया गया । स्थाई प्रोजेक्ट के तहत क्लब द्वारा गोद लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के डे केयर कैंसर वार्ड का उद्घाटन, लायन सतीश विजयवर्गीय द्वारा हॉस्पिटल में दिए गए वाटर कूलर का उद्धाटन किया ।  पुष्कर मोतीसर ग्राम में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ प्रान्तपाल द्वारा किया गया । जिससे ग्रामीण महिलाये रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके । झलकारीबाई नगर स्थित कांजी हाउस मे वॉटर कूलर लायन जसवंत सिंह मेहता के द्वारा ,लायन आभा वाष्णेया द्वारा साहिल वृद्धाआश्रम मे 51000/- का  का चेक भवन निर्माण हेतु दिया गया । 

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय व लायन चेतना उपाध्याय द्वारा अपनी विवाह की वर्ष गांठ पर 31000/- की सहयोग राशि का चेक क्लब को दिया गया।  क्लब की और से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिलीफ फंड मे चेक प्रांतपाल को भेट किया। 

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन सतीश गुप्ता , लायन आर पी गुप्ता, लायन महेश सोमानी सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ