अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा झलकारी बाई स्मारक स्थित कांजी हाउस गौ शाला में एक टेम्पो हरी ताज़ा सब्ज़ियों का गायो के लिए डलवाया गया ।
संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गाँधी ने कहा कि प्रांतीय कार्यक्रम 9 दिवसीय महासेवा अभियान के अंतर्गत जीव दया के तहत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन ओ एस माथुर एवम लायन सरोज माथुर की ओर से 8 सौ किलो से अधिक सब्ज़ियां कांजी हाउस में रहने वाली 300 से अधिक गायो को डलवाई गई। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल, सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ