Ticker

6/recent/ticker-posts

विविध कार्यक्रमों से होगा नवसंवत्सर का स्वागत : सुनील दत्त जैन


नवसंवत्सर समारोह समिति अजयमेरू की पत्रकार वार्ता संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल से प्रारम्भ होने जा रहे भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2079, युगाब्द 2024 के स्वागत एवं शुभारंभ के अवसर पर अजमेर शहर में विविध प्रकार के आयोजन संपन्न किये जायेंगे। यह जानकारी शनिवार को रसोई बैंक्वेट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नवसंवत्सर समिति अजयमेरू के संरक्षक सुनिल दत्त जैन ने दी। उन्होंने कहा की भारतीय नववर्ष का वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्व है हिन्दू समाज में जन्म, विवाह, उत्सव, तीज-त्यौहार, से लेकर मृत्यु तक में इसी कैलेण्डर का उपयोग किया जाता है। अतः भारतीय नववर्ष सम्पूर्ण समाज के लिए एक विशिष्ट दिवस है इसीलिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इसके स्वागत की तैयारी के लिए सम्पूण समाज कर रहा है नवसंवत्सर समिति ने भी इस संबंध में कई कार्यक्रमों की रचना की है जिसमें नगर निगम अजमेर का भी सहयोग प्राप्त होगा। 

इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि भारतीय नववर्ष के महत्व की जानकारी समाज में बढ़े इस उद्देश्य से विचार गोष्ठियों का प्रारम्भ हो गया है 4 अप्रैल तक 50 गोष्ठीयां संपन्न होंगी। नववर्ष के स्वागत के लिए शहर के सभी मंदिरों की ध्वजा परिवर्तन एवं सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों में भगवा पताका लगाने का कार्य किया जा रहा है।नववर्ष की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल  को सायं 6 बजे से नगर निगम के साथ मिलकर विक्रम मेले का आयोजन आनासागर चौपाटी रीजनल कॉलेज के सामने किया जायेगा। जिसमें शहर के प्रमुख ब्रांस बैंडस् के बीच वादन प्रतियोगिता, रंगोली एवं मांडना प्रतियोगिता, नवसंवत्सर के प्रसंगों तथा स्वराज-75 पर आधारित झांकियों की स्पर्धा, लाईट सज्जा एवं आतिशबाजी, दीपदान, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बड़ी सैड़ आर्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- भजन, शास्त्रीय संगीत, घुमर नृत्य आदि प्रमुख आकर्षण रहेंगे। बच्चों के लिए विविध प्रकार के झूलों की व्यवस्था रहेगी।  विक्रम मेले में अजमेर शहर के कई कुटीर उद्योगों के उत्पाद प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।

मेले में कोरोना कालखंड में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देने वाले समाज बंधुओं तथा संस्थाओं का भी सम्मान किया जायेगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल को सूर्य की प्रथम किरण का स्वागत शास्त्रीय धुनों के वादन के साथ मित्तल हॉस्पीटल के सामने बर्डस पार्क में संस्कार भारती के सहयोग से किया जायेगा। अजमेर के प्रमुख चौराहों की सज्जा एवं इन चौराहों से आने-जाने वाले अजमेरवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए 30 से अधिक सामाजिक संगठनों ने तैयारी की है।

प्रेस वार्ता में उपस्थित संत शक्ति ने पत्रकारों के माध्यम से समाज से आग्रह किया है कि वे नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घरों पर दीप जलाएं एवं अपने घरों में भगवा पताका लगाएं तथा शंख, घंटे आदि का नाद कर नववर्ष का अंभिनंदन करें। प्रेस वार्ता का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सहमंत्री भूपेन्द्र उबाना ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ