Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : दाण्डी मार्च यात्रा के सम्बन्ध में बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दाण्डी मार्च यात्रा के कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा विविध कार्यक्रमों का श्रृंखला के रूप में आयोजन किया जा रहा है। आगामी 12 मार्च से दाण्डी मार्च यात्रा के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विश्व शांति की ओर बढ़ते कदम की थीम पर पद यात्रा निकाली जाएगी। यह पद यात्रा शनिवार प्रातः 8 बजे आनासागर चौपाटी से आरम्भ होकर बजरंगगढ चौराहा होते हुए जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। कॉलेज परिसर में अमृत महोत्सव के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर सेमीनार का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। जिला स्तरीय सेमीनार का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। इसी क्रम में 11 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय वर्चुअल महिला शक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भी 14 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित सम्पादन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। शांति एवं अंहिसा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार समस्त गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति से समन्वय स्थापित कर विभिन्न व्यवस्थाएं एवं गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह, प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, नगर निगम उपायुक्त नीतू यादव, पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की डॉ. लता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ