Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : श्रद्धापूर्वक मनाई शहीद हेमू कालाणी की जयंती


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
शक्तिनगर स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में बुधवार को अमशहीद हेमू कालाणी की 99वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। 


पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि क्षेत्रीय पंचायत वी भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए इस आयोजन में भारत माता एवं शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इससे पहले दीप प्रज्वलन किया गया। 

इस दौरान शहीद की जीवनी पर बने गीत प्रसारित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंचायत के वरिष्ठ तीर्थ डोडवानी, कैलाश थावानी, सुरेश गंगवानी, जेठानंद लालवानी, रेशमा केवलानी, हेमलता आदि द्वारा शहीद को याद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ