Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया


पण्डित दामोदर दाधीच, कमलेश दुबे एवं उनकी मंडल द्वारा विशेष ऋंगार 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज के संयुक्त तत्वावधान में गंज थाने के पीछे स्थापित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में मंगलवार   को प्रातःकाल से शिवरात्रि पूजन एवं मन्दिर के विशेष ऋंगार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मन्दिर के ट्रस्टी उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृतव में पुरोहित दामोदर दाधीच, कमलेश दुबे एवं उनकी मण्डली के द्वारा मन्दिर में शिव परिवार, पूज्य झूलेलाल साहिब, दुर्गा माता, गणेश भगवान एवं अन्य का विशेष ऋंगार किया गया। मंगलवार को महाआरती शिव अभिषेक मंत्रोचारण के साथ पूजन करवाया गया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, गोविन्द लालवानी, भगवानदास भागचन्दानी, भगवान रूपानी, किशन चन्द भागचन्दानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, वासुदेव सहित अन्य द्वारा महाआरती शिव अभिषेक किया गया एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर सेवाऐं प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ