Ticker

6/recent/ticker-posts

महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह संपन्न


सांस्कृतिक कार्यक्रम दी कई प्रस्तुतियां


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
हिन्द सेवा दल द्वारा महिला दिवस पर महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह सूचना केंद्र के ओपन थियेटर में आयोजित किया गया ।  प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसमे गीत संगीत, नृत्य, सामूहिक डांस, फाल्गुनी गीत, हंसी ठिठोली सहित अन्य कार्यक्रम हुए।  

दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा, लायंस क्लब की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी थी । संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 20 महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उन्हें मोमेंटो एवम प्रशांति पत्र प्रदान किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओ ने जिला समन्वयक महेश बिहारी माथुर के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी । अतिथियों का स्वागत अरुणा कच्छावा एवम लीना विस्वा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । 

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा ने कहा कि आवाज़ दो कार्यक्रम महिलाओं एवम लड़कियों की सुरक्षा के लिए है । शिकायत पेटिका में शिकायत डालने से त्वरित कार्यवाही होगी । साथ ही मोबाइल में आवाज़ दो ऐप डाउनलोड कर भी शिकायत दर्ज कर सकते है । लायन आभा गांधी ने कहा कि महिलाओं को अपने मे आत्मविश्वास रखना चाहिए । फिर कोई मंजिल दूर नही । इसलिए आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भर बने । मंच संचालन नीलम कौर एवम आभा भारद्वाज ने किया । 

इस अवसर पर ज्योति कर्मवानी, दीपा पारवानी, दीपक शर्मा, पूजा प्रजापत, पूनम पुनिया, हेमा नंदानी,  आशा, लीला अस्तर, नंदा शर्मा, चंद्रशेखर चौधरी, करणसिंह , चेतना गुर्जर, हरजीत मंकु, सोनू सांखला, तरुणा जांगिड़, विक्की, सुरेंद्र धवन, वी के सिंह, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ