जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सिंधी मार्केट में 12 मार्च को वार्ड नंबर 22 व 23 के मध्य रोड जो डामर रोड बनाई जा रही है का निरीक्षण सूर्यकांता व्यास (जीजी) ने किया।
इनके साथ पार्षद पायल जानियानी, पार्षद सुनील संभवानी, मंडल अध्यक्ष हेमंत जानियानी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू संभवानी, अशोक मूलचंदानी व मार्केट के दुकानदारों, स्थानीय निवासियों व क्षेत्रीय पार्षदों ने जीजी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ