Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा 6 को


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अधिकारिक यात्रा शास्त्रीनगर रोड स्थित कोर्टयार्ड होटल मे रविवार को मध्याह्न 3.15 बजे क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल की अध्यक्षता में आयोजित कराई जाएगी । 

पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने हेतु प्रान्तपाल की सदभावना यात्रा कराई जाती है । क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मंचासीन होगी । सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले सदस्यों को पिन लगा कर सम्मानित किया जाएगा । क्लब कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर प्रान्तपाल के कर कमलों द्वारा विभिन्न सेवा कार्यो भी सम्पन्न कराए जाएंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ