महाशिवरात्रि 2022 : प्राचीन झरनेश्वर महादेव अजमेर के दर्शन
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की तीसरी डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मीटिंग "समन्वय" बांसवाड़ा स्थित साजन सजनी रिजॉर्ट में सम्पन्न हुई । जिसमे पूरे प्रान्त में सेवाकार्यो में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर लायंस क्लब अजमेर को पुरस्कृत किया गया ।
डिस्ट्रिक पी आर ओ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर लायन विनोद कुमार लाडिया , डिस्ट्रिक गवर्नर लायन संजय भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी को मोमेंटो एवम प्रशंति पत्र देकर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर लायन राम किशोर गर्ग , लायन जे के जैन , जोन चेयरमैन लायन कमलेश इनानी, लायन राम काबरा सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ