अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी को उल्लेखनीय सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया । शास्त्रीनगर स्थित होटल कोर्टयार्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तपाल ने लायन राजेंद्र गाँधी को शाल ओढ़ाकर डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ