Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशखबरी : कोरोना के कारण बंद रेलसेवाओं में लिनन, कम्बल, एवं पर्दो की सुविधा होगी शुरू


रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रक्रिया प्रारंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान रेल सेवाओं में लिनन, तकिया, चद्दर, तौलिया, कम्बल एवं पर्दो की सुविधा बन्द कर दी गई थी। कोरोना के घटते भाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा इस सुविधा पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान कर दिये गये है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु रेलसेवाओं में लिनन, पर्दो की सुविधा बन्द कर दी गई थी। अब कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि, रेल सेवाओं में यह सुविधा पुनः प्रारम्भ की जाये। रेलवे बोर्ड से निर्देश प्राप्त होते ही उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर सुविधा प्रदान करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। यात्रियों को शीघ्र ही रेलसेवाओं में लिनन, कम्बल एवं पर्दो की सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ