अजमेर (AJMER MUSKAN)। वयोवृद्ध 92 वर्षीय रामदेवी ने पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा आयोजित सिन्धी समाज के रीति रिवजो को नई पीढ़ी तक हस्तातरित करने से सम्बंधित वैचारिक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक 92 वर्षीय सिन्ध की रामीदेवी ने सिन्ध के स्मरण सुनाते हुए कहा कि प्राचीन समय में और सिन्ध में सब लोग अत्यन्त ही भाईचारे और प्यार से मिल जुलकर समस्त रीति रिवाजो को मनाते थे। रामीदेवी में कहा कि वर्तमान में हम सबका दायित्व है कि नई पीढ़ी को सिन्ध के रीति रिवाजो और हमारी संस्कृति से अवगत करवाते रहे।
कार्यक्रम संयोजक चेतन लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि हमें सिन्ध से आये हमारे पूर्वजो की जीवन काल में ही हमारे रीति रिवाजो और संस्कृति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करनी चाहिये। इस अवसर पर सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भारत पाकिस्तान विभाजन के समय सिन्ध से आने वाले सिन्धी भाषी वरिष्ठ नागरिकों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। सिन्ध से आये समस्त वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किये जाने की बात भी लालवानी ने कहि। अहमदाबाद निवासी व्याख्याता पूजा हितेश ने आधुनिक शिक्षा के साथ साथ अपने रीति रिवाजो को संजोये रखने की बात कही।
कार्यक्रम में संयोजक चेतन लालवानी, जसोता देवी, संजय कुमार, सोनम, प्रियेश, सोनी, गोविन्द लालवानी, पुरशोत्तम जेठवानी, हितेष कुमार, आंचल, रमेश लालवानी आदि ने वयोवृद्व वरिष्ठ नागरिक रामीदेवी का शाॅल पहनाकर और माल्यार्पण करके अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ