Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयवर्गीय समाज का होलिमिलन समारोह संपन्न, भजनों ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
विजयवर्गीय वैश्य मंडल अजमेर का फाग महोत्सव एवम होली मिलन समारोह सावित्री चौराहा स्थित दाधिची वाटिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शहर अध्यक्ष रामचंद्र बीजावत एवम समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा समाज के आराध्य स्वामी रामचरणजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । उपाध्यक्ष अतुल विजयवर्गीय ने स्वागत उदबोधन दिया । प्रदेश अध्यक्ष राकेश विजय, महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी, बेला गांधी का माला पहनाकर स्वागत किया । 

इस अवसर पर पिंकी गहलोत एंड पार्टी द्वारा भजनों एवम फ़ाग गीतों की प्रस्तुति दी गई । साथ ही गुलाबजल, इत्र व केसर एवम पुष्पो से होली खेली गई । महिलाओं ने पीले रंग की पोशाक पहनकर भजनों पर नृत्य किया । भजन गायक पिंकी गहलोत ने अपनी मधुर वाणी में भजन व होली फाग गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का समापन समाजबन्धुओं के पारिवारिक सहभोज के साथ होगा। इन कार्यक्रमों में सभी समाजबन्धु सपरिवार शामिल हुए । कार्यक्रम में रमेश विजय, रामगोपाल विजय, रूपनारायण दिलवाडी, हीरालाल, बसन्त विजय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ