अजमेर (AJMER MUSKAN)। महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी और महंत प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में आशागंज मयाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में सिन्ध के महान संत स्वामी राजावीर साहिब की महिमा में एवं होलिका पर्व के अवसर पर दरबार में महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी के द्वारा होलिका पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजावीर साहिब दरबार के एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी बताया कि दरबार के गद्दी नशीन महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी एवं भक्तियाणी रेखा गोस्वामी के नेतृत्व में महाआरती पूजन सम्पन्न करवाई गई।
इस अवसर पर राजावीर साहिब की महिमा में भजन, पंजड़े एवं गीत सुनाये गये मिठाई में घीअर और रोट के प्रसाद का भोग लगाया गया। शुक्रवार 18 मार्च को श्रद्धालुओं के लिए दरबार में पूजन के लिए एवं गुलाल व फूल होली के लिए आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर रेखा गोस्वामी, प्रकाश भगत, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, कविता भारती, आकाश संत सहित अन्य ने पूजन किया।
0 टिप्पणियाँ