अजमेर (AJMER MUSKAN)। जीवनदीप कॉलोनी विकास समिति की ओर से होली का दो दिवसीय त्योहार धूम धाम से मानाया गया।
समिति के सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि गुरुवार को रंगा रंग़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी के बच्चों द्वारा नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार बेबी अनमोल आसवानी किट्टू खेदर व परेंसी को दिया गया। महिलाओं में नानकी वाधवानी को उनके द्वारा गए गए गीत होली आइ रे कन्हाई के लिए पुरकर दिया गया।
उसके बाद रेखा भगतानी द्वारा हौज़ी का गेम खिलाया गया हौज़ी के विजेताओं पदमा लखानी, सिद्धार्थ, नानकी वाधवानी, सोनू नदवानी, विजय जेठानी, शंकर संगतनी और ज्योति नदवानी को राजेंद्र भगतनी की ओर से पुरस्क़र दिए गए कार्यक्रम की संचालिका व संयोजक कुमारी प्रियंका थी। इसके पश्चात होकी का दहन कर आरती की गई।
शुक्रवार को सुबह कॉलोनी के चौक पर सभी सदस्यों द्वारा गुलाल से होली खेली गई तथा ढोलक पर नृत्य सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ