जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में शुक्रवार को होली स्नेह मिलन "रामा श्यामा उत्सव" हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम में गुलाल व फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को आपास में मिठाई खिला कर होली की बधाई दी।
होली के रंग प्यारे गुरुदेव के संग कार्यक्रम 20 मार्च को
मंदिर के सेवादारी लक्ष्मण रेनू खेमानी ने बताया कि दिनाक 20 मार्च रविवार को संत शंभू लाल के सानिध्य में शाम 5:15 बजे से 7:00 बजे तक पूज्य सिंधी पंचायत भवन, सेक्टर 16, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम होगा। जिसमे पुष्प होली, कृष्ण लीला, सतगुरु महाराज को गुलाल, भजन, सत्संग, आरती, पल्लव आदि के कार्यक्रम होंगे।
0 टिप्पणियाँ