अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और पार्षद वार्ड 69 अशोक मुदगल ने पुलिस लाईन लोहाखान व्यापार संघ के तत्वावधान में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों को व्यापार के साथ साथ सामाजिक और पारिवारिक गतिविधियों में भी सक्रिय होना होगा।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने परिवार के सदस्यों को समय देने के लिए बाजारो में मासिक अथवा साप्ताहिक अवकाश रखने की बात कही और सदर बाजार द्वारा माह के अन्तिम बुधवार को पूर्णतः अवकाश होने की जानकारी दी साथ ही होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। पार्षद नौरत गुर्जर ने व्यापारियों को हर समय उलब्ध रहकर समस्या में सहयोग की बात कही। अध्यक्ष रणवीर सैनी और पूर्व पार्षद महेन्द्र जादम ने व्यापारियो को माह के अन्तिम रविवार को अवकाश रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसमिति से स्वीकार किया गया।
इस अवसर पर डीजे की धुन पर व्यापारियों ने सिन्धी गीत भजन जीए मुहिंजी सिन्ध मां त घोरियां पहिंजी जिन्द, हिक सोन जो रूपयो, ठार माता ठार पहिंजे बचडन खे ठार पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के साथ सिन्धी भाषी व्यापारियों ने खूब डांस किया। पुष्प वर्षा करके होली की शुभकामनाएं प्रदान की गई। महांसघ के पदाधिकारियों सुरेश तम्बोली, सरदार बलबीर सिंह, फखरूद्वीन शाह, श्याम सुन्दर सोनी, रमेश लालवानी, अशोक मुदगल, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारिक का पुष्प मालाएं पहनाकर और गुलाब के पुष्प भेट करके,पुष्प वर्षा करके प्रिंस सैनी, तिलोकचन्द जादम, विष्णुसिंह शक्तावत, रणवीर सैनी, रामसिंह सेन आदि ने अभिनन्दन किया।
0 टिप्पणियाँ