Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान गढ़ी बालाजी मंदिर का फाग महोत्सव संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ऋषि घाटी स्थित श्री हनुमान गढ़ी बालाजी मंदिर का फाग महोत्सव भक्ति एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आयोजक डॉ विष्णु चौधरी, अजयपाल चौधरी, सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी महाराज का चोला कर फूलों से सजावट कर आकर्षक श्रंगार किया गया । राजकुमारी एंड पार्टी ने अपनी मधुर वाणी से भजनों एवम फाग गीतों की प्रस्तुति दी । जिस पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाव विभोर होकर नृत्य किया । महिला पुरुषों ने भक्ति से सरोबर होकर बालाजी को रिझाया । पुष्पो की वर्षा की गई । गुलाबजल व इत्र का छिड़काव कर पूरे वातावरण को भक्तिमय के साथ साथ सुगंधित बना दिया । 


सिटी मजिस्ट्रेट अजमेर राजेन्द्र अग्रवाल एवम पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बालाजी महाराज की आरती की ।  कार्यक्रम में अजमेर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर सतीश बंसल, राजेन्द्र गांधी, शैलेन्द्र अग्रवाल, कमल गंगवाल, रमेश अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, सुभाष काबरा, आभा गांधी, हेमा गहलोत, किशनचंद बंसल, अशोक पंसारी, हंसराज अग्रवाल, हरीश गर्ग, रमेश तापड़िया, हनुमानदयाल बंसल सहित अनेक लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ