Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : हा मां सिन्धी आहियां कार्यक्रम गुरूवार को, जवाहर रंगमंच पर


सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा सिन्धी गीत-संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।  सिंधु ज्योति सेवा समिति के द्वारा गुरूवार 31 मार्च को जवाहर रंगमंच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम "हा मां सिन्धी आहियां" कार्यक्रम की प्रचार सामग्री का विमोचन गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, सिन्धु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, गोविन्द लालवानी और सुरेश तम्बोली ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के कार्ड का पूजन करके गणपति देवता एवं पूज्य झूलेलाल साहिब काे समर्पित करके कार्यक्रम की सफलता की अरदास व प्रार्थना की गई। पूजन मन्दिर के पुरोहित दामोदर दाधीच ने संपन्न करवाया और आरती समापन करवाकर कार्डाे व प्रचार सामग्री का वितरण प्रारम्भ किया गया।

अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी ने बताया कि गुरूवार को जवाहर रंगमंच में शाम 6 बजे से दिल्ली की कलाकार वशिका ग्रुप के कलाकार, राम खूबचन्दानी, जमुना, पूनम गीतांजली, निर्मला लख्यानी,अरूण तिलोकानी सहित अन्य कलाकारों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के बैच पहनकर प्रवेश करने वाले सदस्यों के लिए कार्यक्रम स्थल पर विशेष पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। सदस्यता आवेदन प्राप्त करने के लिए समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।

उपरोक्त आयोजन की सफलता हेतु अलग अलग कमेटीयों का गठन किया गया है जिसमें महेश हिंगोरानी, प्रकाश छबलानी, राजू जोधानी, किशोर मंगलानी, विजय नानकानी, दिलीप बिनयानी, जीया छबलानी, मीना भाटियां अन्य को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यक्रम में प्रवेश हेतु निःशुल्क पास प्राप्त किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ