विशेष योग्यजन लिए होते है विशेष योग्यता : उमा शंकर
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमा शंकर शर्मा ने कहा कि विशेष योग्यजन विशेष योग्यता लिए होते हैं।
राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा शुक्रवार को अजमेर जिले में प्रवास पर रहे। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर दृष्टिबाधितों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजन विशेष योग्यता लिए हुए होते है। समस्त दिव्यांग सशक्त है। इनमें से कोई भी अशक्त नहीं है। ये प्रत्येक दायित्व का निर्वहन करने में सक्षम है। दिव्यांग व्यक्ति सफलता की बड़ी से बड़ी ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक निःशक्त व्यक्ति ईश्वर का रूप है। इन व्यक्तियों की सफलता समाज के प्रत्येक वर्ग का मार्गदर्शन करती है। सामान्य व्यक्ति हतोत्साहित होने पर दिव्यांगों से ही प्रेरणा लेता है। सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर दिव्यांगों के मोटिवेशनल कंटेंट बहुतायत से पसंद किए जाते हैं। राजकीय अंध विद्यालय आदर्श नगर में गार्डन, खेल मैदान एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के एडीपीसी अजय गुप्ता ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय की पहचान पूरे देश में है। उन्होंने मेल्टिंग बेरियर्स पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि निःशक्तता चुनौती के अनुसार रूप बदलती रहती है। किसी व्यक्ति के लिए आधे फीट की सीढी सामान्य है, लेकिन वही व्यक्ति एक फीट की सीढी चढते समय निःशक्त की तरह व्यवहार करने लगता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन से कुछ कमी होने का विचार निकाल देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह समय कैरियर मैकिंग का है। विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा से प्रेरणा लेकर अपनी दिनचर्या तय करनी चाहिए। माता सरस्वती के एक हाथ में पुस्तक ज्ञानार्जन का तथा एक हाथ में माला आध्यात्म का प्रतिनिधित्व करती है। इसके अनुरूप विद्यार्थी को अपने समय का चौथाई-चौथाई हिस्सा ज्ञानार्जन एवं आध्यात्म में लगाना चाहिए। प्रतिमा के दो हाथों में विकर्ण के अनुसार वीणा होती है। यह हमें आधे समय में समन्वय के साथ कर्म करने का संदेश देती है।
राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्पण कुमार चौधरी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने दिव्यांगों की पेंशन बढाने पर सरकार का आभार जताया। विद्यालय ने लगातार शत-प्रतिशत परिणाम दिया है। विद्यार्थी बोर्ड की मेरिट, स्पोर्टस एवं खेल के क्षेत्र में भी अपना स्थान बना रहे है। भामाशाहों के सहयोग से कई सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विद्यालय का अवलोकन किया। भामाशाहों के सहयोग से चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। दृष्टिबाधितों के लिए उपयोग में आने वाले सहायक अध्ययन सामग्री के उपयोग के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के छात्र देवराज को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ स्कूल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रवि आर्य का भी सम्मान हुआ। विद्यार्थी रामचन्द्र के दल द्वारा प्रस्तुत की गई नाटिका के प्रत्येक प्रतिभागी को नगद पुरस्कार दिए गए। विद्यालय की एकमात्र छात्रा हिमांशी ने कविता पाठ किया। हिमांशी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी महेन्द्र के समूह द्वारा स्वागत गीत अथ स्वागतम तथा प्रेरणास्पद गीत मौसम तो आते जाते है इनसे मत होना विचलित तुम की प्रस्तुति दी। इसके लिए समूहों को नगद पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल कुमार चौबीसा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मंडरावलिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार, प्रधानाचार्य सुभाष, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सेन सहित आनन्द राम, निर्मल खण्डेलवाल, संदीप त्रिवेदी, विनोद तिवारी, महावीर प्रसाद, विक्रम कुमार, रवि चौहान, महावीर, मीना शर्मा एवं संध्या शर्मा सहित विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ