गोरिश्ववर महादेव देवालय |
भजन संध्या एवम भंडार प्रसादी का हुआ आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN) । राष्ट्रीय संत एवं श्री राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी देव के कर कमलो द्वारा नोसर माता मंदिर मे गोरिश्ववर महादेव की प्रतिष्ठा की गई । महोत्सव का आनंद लेने के लिए देश के अलग अलग शहरों से काफी संख्या मे भक्त लोग इस महोत्सव के साक्षी बने। ततपश्चात शास्त्रीय संगीत पर आधारित शिवनाद एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया । जिसमे अंकित भट जयपुर से सितार पर, एवम मनप्रीत सिंह अजमेर से तबला पर, शानदार जुगलबन्दी पेश की, इसके बाद ईशान जी पुणे से तबले, पर एवं प्रथमेश तलवर्कर नागपुर से पखवाच का वादन करके सभी भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई।
इस्थानिया कलाकार हंसिका पारीक ने बहुत सुंदर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे सिद्धरागिनी के भूपेंद्र माथुर जी द्वारा बहुत सुंदर मंच संचालन किया । कार्यक्रम का समापन सभी कलाकारों का पीठाधीश्वर रामाकृष्ना देव जी द्वारा सम्मानित करके किया गया।
मंदिर पीठाधीश्वर रामा कृष्ण देव महाराज के सानिध्य एवम विद्धवान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रो के माध्यम से गोरिश्ववर महादेव का माहअभिषेक किया गया ।
तत्पश्चात दीपक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर भक्तो को किया मंत्र मुकद ।
प्रसादी एवम भंडारे के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
कार्यक्रम मे मन्दिर की संस्था सिद्धरागिनी के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा । जिनमे मणिलाल गर्ग, शैलेश गुप्ता, विक्की, जतिन अग्रवाल, कपिल गोयल, विशाल गुप्ता, आशुतोष डीडवानिया, अर्शित गोयल, राजेन्द्र गांधी आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ