Ticker

6/recent/ticker-posts

परमात्मा के बनाए हुए जीवो की सेवा करने से परमात्मा प्रसन्न होता हैं : चंपालाल महाराज


श्री अजमेर व्यापारिक व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। परमात का मानव के धन की आवश्यकता नहीं होती है और परमात्मा किसी प्रकार के चढ़ावे और दिखावे से भी प्रसन्न नही होता है, परमात्मा को पाने के लिए उसके बनाये हुए जीवो की सेवा करने से परमात्मा प्रसन्न होता है। उपरोक्त विचार शुक्रवार को  राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने राजावीर साहिब दरबार दुर्गा माता मन्दिर मायाणी चिकित्सालय के सामने दरबार के महंत टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट करने गये विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो को कहे। चम्पालाल महाराज ने कहा कि किसी भी प्रकार के भोपो और भ्रम जाल में डालने वालो से सचेत रहना चाहिये और बताया कि राजगढ़ भौरवधाम पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा, नारियल, अगरबत्ती, धन, राशि, रसद सामग्री सहित किसी भी प्रकार का चढ़ावा स्वीकार नहीं किया जाता है और समस्त श्रद्धालुओं को राजगढ धाम में आकर किसी भी प्रकार के गुमराह करने वालो से भी सावधान रहने की बात कही।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने चम्पालाल महाराज से बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल, राजावीर साहिब और दुर्गा माता मन्दिर के महंत टहलगिरी गोस्वामी, गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान के मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी का परिचय करवाया और सिन्धी समाज के दरबारो के सम्बंध में जानकारी प्रदान की और चम्पालाल महाराज का शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान करके अभिनन्दन किया। चम्पालाल महाराज ने राजावीर दरबार के महंत औ बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल का शाॅल पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महासंध के उपाध्यक्ष और आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ