Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, प्रथम बेच में 26 महिलाओं का चयन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ धोलाभाटा बसन्तविहार स्थित आयुशक्ति लेडीज जिम पर संभाग 2 की सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक द्वारा किया गया । सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि महिलाओ को रोजगार एवम आत्मनिर्भरता के लिए एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स अनुभवी एवम विशेषज्ञ सीमा खंडेलवाल द्वारा कराया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए मोबाइल न 9462136108 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा । शिविर में फेशियल, पेडीक्योर, मेकअप, नेल आर्ट, हेयर कट, हेयर स्टाइल, हेयर स्पा, वैक्सिंग, क्लीनअप का प्रशिक्षण  दिया जाएगा । 

इस अवसर पर लायन वीना उप्पल, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन अशोक शर्मा , लायन आर पी गुप्ता, लायन वीरेंद्र पाठक, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं सहित क्षेत्रवासी एवम अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ