Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन अजमेर द्वारा निःशुल्क हैलमेट वाहन रैली शुक्रवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी युवा संगठन द्वारा चेटीचंड के पावन पर्व पर दोपहिया हैलमेट वाहन रैली एक अप्रैल शुक्रवार दोपहर 2 बजे से जतोई दरबार, नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक संत महात्माओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेली निकाली जायेगी।

अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दो पहिया हैलमेट वाहन रेली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालकों को निःशुल्क हैलमेट व मास्क भामाशाहों के सहयोग से वितरित किये जायेगे। जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हेलमेट जतोई दरबार को 1 अप्रेल को दोपहर 12 बजे बाद वितरित किये जायेगे।

मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि रेेली मार्ग जतोई दरबार नगीना बाग से प्रारंभ होकर बजरंगगढ़  चौराहा, सुभाष उद्यान को मुख्य द्वारा, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूंडी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदारगेट से अंदर जाते हुए , नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट होते हुए गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर संपन्न होगी।


सरंक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि इस रेली को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिनके प्रमुख हेलमेट वितरण सूरज सत्यानी, कबीर केवलानी, संजय खानवानी, बंटी आलवानी, रेली के लिए तीन वाहिनियां का संचालन प्रमुख कन्हैलाल सोनी, महिला वाहिनी की प्रमुख श्वेता शर्मा, काजल जेठवानी युवा वाहिनी दीपक रामलख्यानी, सोनू खेमानी, त्रिलोक बलोची व तीसरी वाहिनी सामाजिक बंधुओं के लिए सरंक्षक कंवल प्रकाश किशनानी, कबीर केवलानी, निखिल फूलवानी व जय बच्चानी ध्वज वितरण राजा सोनी, ध्वनि प्रसारण की व्यवस्था ललित साजनानी साफा विवतरण समिति नवीन पारवानी पर जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ