अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को शाम 4.15 बजे धोलाभाटा बसन्तविहार स्थित आयुशक्ति लेडीज जिम पर किया जाएगा ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि महिलाओ को रोजगार एवम आत्मनिर्भरता के लिए एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स लायन वीना उप्पल द्वारा कराया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए मोबाइल न 9462136108 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा । शिविर में फेशियल, पेडीक्योर, मेकअप, नेल आर्ट, हेयर कट, हेयर स्टाइल, हेयर स्पा, वैक्सिंग, क्लीनअप का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ