Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंडल स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बेंच गठित

विचारण हेतु 2000 प्रकरण सूचीबद्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के स्तर पर चार बैचों का गठन किया गया है।

मंडल निबंधक भंवर सिंह सांदू ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव रामपाल जाट की ओर से  लोक अदालत हेतु बैंचों के गठन संबंधी आदेश जारी किए हैं। लोक अदालत 12 मार्च की सुबह 10 बजे से लगाई जाएगी जिसमें राजस्व मंडल के करीब 2000 प्रकरणों को सुनवाई हेतु सूचीबद्ध किया गया है। जारी आदेशानुसार बेंच संख्या एक राजस्व मंडल न्यायिक सदस्य गणेश कुमार की अध्यक्षता में गठित की गई है। जिसमें राजस्व मंडल सदस्य हरिशंकर गोयल व राजस्व मामलों के जानकार व अधिवक्ता ओंकार लाल दवे को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है। 

बेंच संख्या दो मंडल सदस्य अविनाश चौधरी की अध्यक्षता में गठित की गई है। जिसमें राजस्व मंडल सदस्य सुरेंद्र माहेश्वरी एवं अधिवक्ता व राजस्व मामलों के जानकार जगदीश प्रसाद माथुर बतौर सदस्य मनोनीत किए गए हैं। लोक अदालत के लिए गठित बेंच संख्या तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरिसिंह यू आसनानी की अध्यक्षता में गठित की गई है जिसमें राजस्व मंडल सदस्य रामनिवास जाट व राजस्व मामलों के जानकार एवं अधिवक्ता चंद्र प्रकाश शर्मा को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है। 

इसी प्रकार बेंच संख्या चार सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है इस बेंच में राजस्व मंडल सदस्य श्रवण कुमार बुनकर एवं राजस्व मामलों के जानकार व अधिवक्ता जय कृष्ण पारीक बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस पर बैंचों के समक्ष प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों में पक्षकारों के बीच प्री काउंसलिंग हेतु अधिवक्ता ज्योति पारीक, जगदंबा प्रसाद माथुर एवं सतबीर सिंह सिंदू को नियुक्त किया गया है।

यह प्रकरण हुए सूचीबद्ध

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए राजस्व मंडल द्वारा करीब 2000 प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया है इनमें रिव्यू, ट्रांसफर एप्लीकेशन, कंटेंम्प्ट एप्लीकेशन, धारा 221 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 9 राजस्थान भू राजस्व अधिनियम, एडमिशन प्रकरण, प्रत्याहरण व राजीनामे, कमी पूर्ति एवं पुनर्स्थापन के प्रकरण शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ