जोधपुर (AJMER MUSKAN)। नवयुवक मंडल ब्राह्मणियां स्वर्णकार सिंधी समाज जोधपुर की तरफ से बड़लो का चौक न्याति भवन स्थित माता के मंदिर में समाज की नारी शक्ति महिलाओं द्वारा फागोत्सव (पुष्प होली) धूमधाम से मनाई गई।
मंडल सचिव करण सोनी ने बताया कि समाज की महिला कार्यकर्ता लीला सोनी एवं उनकी मंडली का अपूर्व योगदान रहा। इसमें विमला, हेमा, ज्योति आदि का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ