Ticker

6/recent/ticker-posts

मदार-पुष्कर के बीच पहली बार विद्युत रेल इंजिन दौड़ा


अजमेर मंडल पर मदार-पुष्कर के बीच  विद्युतीकृत मार्ग का संरक्षा निरीक्षण 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल पर मदार-पुष्कर स्टेशनों के बीच  विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । बुधवार 16 मार्च को  26 किलोमीटर लम्बे इस विद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई आर. के. शर्मा द्वारा किया गया। जिसके अन्तर्गत  आज इस नए विद्युतीकृत मार्ग पर पहली बार विद्युत रेल इंजिन दौड़ा । इस दौरान पुष्कर से मदार स्टेशन के बीच विद्युत लोको इंजिन से स्पीड ट्रायल भी किया गया।  इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजिनियर राजेश मोहन, मुख्य सिग्नल इन्जिनियर अनुराग गोयल, सी ई डी ई जगदीश चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इन्जिनियर पंकज मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित  थे ।

रेल संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने निरीक्षण के अंतर्गत रेल संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने मदार स्टेशन से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए माकड़वाली एसएसपी( सब सैंक्शनिंग एंड पेरेलेलिंग पोस्ट) और इन्जिनियरिंग गेंग का निरीक्षण किया। इसके बाद किलोमीटर 1-13 पर ओ एच ई(ओवरहेड इक्विपमेंट) का निरीक्षण किया, तत्पश्चात किलोमीटर 13.078 पर स्थित एलसी गेट संख्या 1-ई  का निरीक्षण किया।  किलोमीटर 13/280 पर स्थित 132 केवी पावर लाइन क्रॉसिंग का निरीक्षण किया।  किलोमीटर 13-19 पर स्थित ओ एच ई का निरीक्षण किया तत्पश्चात कर्व संख्या  7R  पर स्थित ओ एच ई का निरीक्षण किया । इसके बाद पुष्कर स्टेशन का निरीक्षण किया और अंत में विद्युत इंजन से पुष्कर से मदार तक स्पीड ट्रायल लिया। रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात् इस खंड पर भी इलेक्ट्रिक इंजिन युक्त गाड़ियां संचालित की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ