Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण

आईटीआई पढ़ रहे बंदियों से बात कर हुए अभिभूत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने गुरूवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। उन्हाेंने जेल प्रशासन द्वारा संचालित सुधारात्मक गतिविधियों, बंदियों के रख-रखाव तथा कारागृह प्रबंधक का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा ने जेल आईटीआई द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षा में बंदियों से बात कर उनके प्रशिक्षण की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने जेल पुस्तकालय का अवलोकन किया। साथ ही इग्नू द्वारा आयोजित संत्रांत परीक्षा का निरीक्षण भी किया। कैदियों की एसटीडी तथा वीसी व्यवस्था की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। मेहरा को ई-प्रिजन्स सॉफ्टवेयर से भी अवगत करवाया गया। जेल उद्योगशाला में संचालित उद्योगों का जायजा लिया गया। मेहरा ने जेल कैन्टीन की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा के सम्मान में कैदियों ने संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें गीत, भजन तथा कविता पाठ की प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर हेयर कटिंग का कौशल एवं आजीविका विकास पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले बंदियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। श्री मेहरा ने कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बंदी जीवन में नशे से दूर रहना चाहिए। कारावास अवधि पूर्ण होने पर व्यक्ति को पुनः अपराध में शामिल नहीं होने का प्रण लेना चाहिए। संयमित एवं मर्यादित व्यवहार अपनाकर समाज की मुख्य धारा से जुडा जा सकता हैं। इससे पहले मेहरा को आरएसी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त मेहरा ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से वार्तालाप कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कुछ बंदियों का बुधवार को नेत्र रोग केटेरेक्ट का ऑपरेशन हुआ था। इनके पोस्ट ऑपरेशन उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. हंसराज सामरीया, उपाधीक्षक पारस जांगिड, जेलर लालचन्द, उप कारापाल मुकेश भाटी, दिव्या चौधरी, सतेन्द्र, बनवारी लाल उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ