श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा डिग्गी बाजर प्लाजा रोड कार्यकारिणी का किया अभिनंदन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ से सम्बंधित बाजार डिग्गी बाजार प्लाजा रोड व्यापारिक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव में संरक्षक सरदार चरणजीत सिंह, अध्यक्ष दिलीप बूलचन्दानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम मंघानी, उपाध्यक्ष विजय होतवानी, महासचिव रमेश चेलानी, कोषध्यक्ष आलोक माथुर, सह कोषाध्यक्ष बंशीलाल अग्रवाल, कमलेश उत्तवानी, कपिल भूरानी, किशन बालानी, सतीश कलवानी को नई कार्यकारिणी में चुने जाने पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकरियों ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने नेतृत्व में मोतियो की माला पहनाकर, पुष्प मालाएं पहनाकरं, झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर और साहित्य प्रदान कर रमेश लालवानी, किशोर विधानी, मनोहर मोटवानी, पंडित रमेश चन्द दीपक कुमार, सुन्दर लाल शर्मा द्वारा अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिलीप बूलचन्दानी पूर्व में भी डिग्गी बााजर प्लाजा रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष का सफलता पूर्ण कार्यकाल पूर्ण कर चुके है। महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,सरदार बलजीत सिंह वालिया, नीरज नन्दा, जोधा टेकचन्दानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, अशोक दुलहनी मामा, मितेष निचानी, हरीश अगनानी,हरीश वतवानी,किशोर टेकवानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहित अन्य ने अध्यक्ष दिलीप बूलचन्दानी एवं नव गठति कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को व्यापार संघ का पदाधिकारी चुने जाने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
0 टिप्पणियाँ