संजय मार्केट में उपाध्यक्ष हरीश अगनानी की अध्यक्षता की गई मांग
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने संजय मार्केट पड़ाव में महासंघ के उपाध्यक्ष और यूथ विंग के उपाध्यक्ष हरीश अगनानी और अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सरकार से मांग की है कि 90 के दशक की घटनाओं को जम्मू कश्मीर की सच्चाई पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाईल को टैक्स फ्री दर्शाने की व्यवस्था की जाये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के मितेश निचानी, हरीश वतवानी, दिव्यांश आलवानी, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, रमेश चेलानी, सुरेश तम्बोली, किशोर विधानी, श्यामसुन्दर सोनी, महेन्द्र जादम, गोविन्द लालवानी, मानमल गोयल, महेन्द्र बंसल, भागचन्द दौलतानी, बंटी भार्गव, कमल अभिचन्दानी, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी सहित अन्य ने द कश्मीर फाईल मूवी को टैक्स फ्री दर्शाने की मांग की है।।
0 टिप्पणियाँ