Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ द्वारा अजमेर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन


जिलाधीश अजमेर अंशदीप को अनेक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया ज्ञापन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों एवं अन्य संगठनो के पदाधिकारियों ने अजमेर के जिलाधीश अंशदीप को अजमेर विकास प्राधिकारण के कार्यालय में ज्ञापन देकर मांग की गई कि अजमेर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के अनुसार अजमेर शहर को भी पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बनाकर एवं उनके आवागमन हेतु उचित सुविधाएं प्रदान करते हुए व्यवस्थाओ को उचित करवाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये। 

प्रतिनिधि मंडल ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पर्यटको को सुविधाएं प्रदान किये जाने से पर्यटक को का आवागमन बढेगा इससे  अजमेर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेगा एवं व्यपारियो को उचित व्यापार भी मिलेगा। इससे अजमेर के लोगो हेतु आय का अधिक मार्ग प्रशस्त होगा।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा ने बताया कि पुरातत्व महत्व के तारागढ दुर्ग की देखरेख व उचित मरम्मत करवाने,पृथ्वीराज स्मारक की उचित देखरेख करवाने, तारागढ की तलहटी में चिड़ियाघर की व्यवस्था करवाने, दाहरसेन स्मारक की उचित देखरेख, राजकीय संग्रहालय की उचित देखरेख, महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती मुक्तिधाम आशा गंज को उचित देखरेख कर दर्शनीय बनाने, साईं बाबा मन्दिर मार्ग पर उचित रोशनी करवाने व रोड को सही करवाने, ब्यावर रोड दौराई स्टेशन से सुभाष नगर चुंगी तक सड़क को चौड़ा करवाने, सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेलनगर को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेलो के अनुरूप तैयार करवाने, पृथ्वीराज स्मारक मार्ग में बने आबकारी के गोदाम को रिहाइशी इलाके से बाहर स्थानान्तरित करवानें, डेयरी फाटक आर ओबी, सुभाष नगर व आदर्श नगर रेल्वे फाटक पर आर ओ बी, गुलाब बाड़ी आर ओ बी शीध्र पूर्ण करवाने, ढाई दिन का को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने,पुष्कर राज के मार्ग उचित साफ व चौड़ा करवाने, सोनी जी की नसियां के आस पास पार्किंग व्यवस्था करवाने, नारेली तीर्थ स्थल तक और उपरोक्त वर्णित समस्त स्थलों हेतु रोडवेज की साईड सीन बसों की व्यवस्था करवाने की व्यवस्था करने, अजमेर में आने जाने वाली समस्त रेलो को सेटेलाईट स्टेशनो आदर्श नगर, दौराई, मदार पर रोकने की व्यवस्था करवाने,पालबीचला मार्ग को चौड़ा करवाकर आवागमन हेतु सुगम बनवाने की प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग की गई। प्रतिनिधी मण्डल में रमेश लालवानी, एडवोकेट व पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद शर्मा, महेन्द्र बंसल, पूर्व पार्षद एवं महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, तरूण वर्मा, रामस्वरूप कुडी, सुरेश तम्बोली आदि मोजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ