Ticker

6/recent/ticker-posts

ओवरलोड वाहनो को प्रतिबंधित की मांग की


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने की स्मार्ट सिटी के अनुसार वाहनो के संचालन की मांग 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित अजयमेरू थोक ट्रांस्पोर्ट विकास समिति द्वारा ओवरलोड वाहको को प्रतिबधित करने की मांग करते हुए जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे वाहनो पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजयमेरू ट्रांस्पोर्ट विकास समिति के संयोजक अनीष कासलीवाल, संरक्षक भोजराज गुलाबचन्दानी, राहुल गोयल, अध्यक्ष मोइन खान, उपाध्यक्ष रंगलाल गुर्जर, सचिव संदीप ऐरन, कोषाध्यक्ष सुनील दत्त्, हेमन्त तायल आदि ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि  ट्रकों के एक दो या ढाई फुट ओवर लोड पर चालान बनाये जाते हैं जबकि पिकअप जैसे छोटे वाहनो के ओवर लोड होने पर उचित कार्यवाही नही होने के कारण अनेक दुर्धाटनाऐ होती रहती है। ज्ञापन में बताया गया है कि छोटे वाहन आगे की ओर पीछे की ओर उपर की ओर और साईडों में अत्यधिक ओवर लोड होने से दुर्धटनाऐ होती रहती है ऐसे वाहनो पर शीध्र प्रभाव से अंकुश लगाया जाना चाहिये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, जोधा टेकचन्दानी, दिलीप सामनानी, होतचन्द सीरनानी, जितेन्द्र टांक, मनोज कुमार, सन्नी शर्मा, दिल प्रीतसिंह, अलीम खान, विकास जैन, रामनाथ गुर्जर, गोपाल शंकर, सुधीर गर्ग, गोविन्द गुलाबचन्दानी, गौरव तायल, चतुर्भुज शर्मा आदि ने जिलाधीश अंशदीप और जिला परिवहन अधिकारी से अजमेर स्मार्ट सिटी में  यातायात नियमो का पालन स्मार्ट सिटी के अनुरूप करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ