Ticker

6/recent/ticker-posts

चंग की थाप पर थिरके, राजस्थानी संस्कृति को किया जीवंत



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
सूचना केन्द्र के खुला मंच में राजस्थान पत्रिका एवम सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित चंग री धमाल कार्यक्रम ने फागुनी बयार फैलाते हुए राजस्थानी संस्कृति का परिचय दिया । सर्वप्रथम पुष्कर के बनवारीनाथ सपेरा के साथ टीम ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी । होलिया में उड़े रे गुलाल..., लेता जाई जो...पर दिलखुश नृत्य किया । एक ए ऊपर एक चरे लेकर किलो पर नृत्य कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया । तत्पश्चात शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर के कलाकारों की टोली ने आकर्षक राजस्थानी परिधानों में स्टेज पर प्रस्तुति दी । ओ म्हारी जोड़ी.... फागुन आयो रे....., देवर म्हारो हरयो रे रुमाल....की प्रस्तुति से मारवाड़ की धरती पर शेखावाटी की संस्कृति साकार हो गई । 

हंसी ठिठोली में लोक कलाकार गोपाल बंजारा व टीम ने हास्य विनोद की फुलझड़ियों से दर्शकों को गुदगुदाया ।  फाल्गुन के मौसम में लोक संस्कृति के रंग पारंपरिक फ़ाग गीतों के रूप में फ़िज़ा में बिखेरे । चंग की थाप, बांसुरी की धुन ने वातावरण को लोककला से जीवंत कर दिया । 

इस अवसर पर सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, नसीम अख्तर इंसाफ, विजय जैन, धर्मेश जैन, अरविंद यादव, सुरेंद्रसिंह शेखावत, हरीश गिदवानी, पार्षद रमेश सोनी, के के त्रिपाठी, नौरत गुर्जर, जे के शर्मा, प्रतिभा पाराशर, रूबी जैन, आभा गांधी, रणजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । मंच संचालन वर्तिका शर्मा ने किया । अतिथियों का स्वागत युगलेश शर्मा, सी पी जोशी, दिलीप शर्मा, राजेन्द्र गांधी, अमित काकड़ा आदि ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ