Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण : 19 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगाई गई टीके की डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मेगा वैक्सीनेशन डे के रूप में बुधवार को जिले में 19876 व्यक्तियों को कोविड टीके की डोज लगाई गई। जिले में मेगा वैक्सीनेशन डे पर टीके की 15178 प्रथम डोज तथा 3743 दूसरी डोज लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मेगा वैक्सीनेशन डे के रूप में बुधवार को 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोर्बेवैक्स, कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की डोज उपलब्ध करवाई गई। बुधवार को 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के 14369 किशोरों, 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के 530 किशोरों तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 277 व्यक्तियों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई। इसी प्रकार 955 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (तीसरी डोज) लगाई गई। इनमें 135 स्वास्थ्य कर्मी, 187 फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के रोगग्रस्त 633 व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 हजार 191 (42.94 प्रतिशत) किशोरों को प्रथम डोज लगाई गई। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 1 लाख 23 हजार 165 (74.09 प्रतिशत) किशोरों को प्रथम डोज एवं 92 हजार 682 (75.25 प्रतिशत) किशोरों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 19 लाख 28 हजार 415 (99.50 प्रतिशत) व्यक्तियो को प्रथम डोज एवं 17 लाख 70 हजार 737 (91.82 प्रतिशत) व्यक्तियों को दूसरी डोज अब तक लगाई जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ