Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण अजमेर : 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए काॅर्बेवैक्स वैक्सीन

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन वैक्सीन

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड वैक्सीन



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार, 16 मार्च को 49 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 11 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोर्बेवैक्स, 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन तथा 19 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी।

11 वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी कोर्बेवैक्स

सीएमएचओ डाॅ. सोनी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के पात्र बच्चों के लिए अजमेर जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी, जेएलएन हाॅस्पीटल, सैटेलाईट हाॅस्पीटल, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, जिला चिकित्सालय केकड़ी, यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ, राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजयनगर एवं पुष्कर के टीकाकरण केन्द्रों पर कोर्बेवैक्स की डोज उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार रेलवे कार्मिकों व परिजनों के लिए हेल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।

19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी कोवैक्सीन

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के पात्र बच्चों एवं स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हाॅस्पीटल एवं सैटेलाईट हाॅस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार रेलवे कार्मिकों व परिजनों के लिए हेल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।

19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपलब्ध रहेगी कोविशील्ड

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों के लिए अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाडगंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजयनगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हाॅस्पीटल, सैटेलाईट हाॅस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हाॅस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्ति जिन्होंने कोविड वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है उन्हें कोविड वैक्सीन की प्रिकाॅशन डोज लगाई जाएगी। यह प्रिकाॅशन डोज लाभार्थी के द्वितीय डोज लेने के 9 माह अथवा 39 सप्ताह (273 दिन) बाद लगाई जाएगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर आॅन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ