Ticker

6/recent/ticker-posts

कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 व 31 मार्च को अजमेर में


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कांस्टेबल भर्ती 2019 के जीआरपी अजमेर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 30 व 31 मार्च को सुबह 5 बजे से ग्रुप केन्द्र-प्रथम, सीआरपीएफ ग्राउण्ड, गुलाबबाडी रोड़ पर आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक जीआरपी पूजा अवाना ने बताया कि लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की बेवसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र https://recruitment2.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र, कांस्टेबल भर्ती मूल प्रमाण पत्र व उनकी स्वंयप्रमाणित प्रतियां, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए 30 व 31 मार्च को प्रातः 5 बजे से गु्रप केन्द्र-प्रथम, सीआरपीएफ ग्राउण्ड, गुलाबबाडी रोड़ पर शारीरिक दक्षता व शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ