जिला उपभोक्ता मंच का सदस्य नियुक्त होने पर किया अभिनंदन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ अजमेर, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, जन सेवा समिति अजमेर, पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज, आयुष आरोग्य वन गौ शाला, गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान, अजयमेरू सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियों ने महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में अजमेर जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच की सदस्य नियुक्त किये जाने पर पीयूसीएल के सह सचिव राधावल्लभ शर्मा के निवास पर अभिनंदन किया गया।
संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि महिलाओ को आगे बडाने के लिए प्रोत्साहित करने के क्रम में रविवार को जयश्री शर्मा का उनके सुभाष नगर स्थित निवास पर माल्याप्रण कर, शाॅल पहनाकर, साहित्य प्रदान करके और मुह मीठा करवाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रेनू दत्त, सागर मीना, कुंज बिहारी शर्मा, कमलेश लोकवानी, तरूण कुमार सहित अन्य ने जयश्री शर्मा का शुभकामनाएं प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ