कलाकार की कला को निखारने के लिए हम सबको सहयोग करना चाहिये : मुनीमचन्द टेकचंदानी
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में किया कलाकारों को नमन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में कलाकारो के नमन किये जाने के कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक गंज व्यापारिक ऐसोसिएशन के मुनीमचन्द टेकचन्दानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जून 1988 में सिनेमा जगत के डायरेक्टर व कलाकार राजकपूर के निधन पर अजमेर के विख्यात गायक कलाकार नानकराम लालवानी ने बाल मुण्डवाकर चालीस दिनो तक अपनी आगरा गेट सोनी जी की नसिया के पास स्थित उजाला ड्राई क्लीनर्स को बन्द रखा था और बारहवे की रस्म पर बजरंगढ एवं अन्य स्थानो को गरीबो में भोजन का वितरण किया व अनेक वर्षाे तक प्रतिवर्ष यह क्रम जारी रखा।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकरी देते हुए बताया कि 75 वर्षीय गायक कलाकार नानकराम लखीमल लालवानी के निधन पर उनको गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए पूर्व पार्षद एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि राजकपूर के निधन के पश्चात उनकी पुत्री के द्वारा आजीवन अविवाहित रहने वाले नानकराम को राजकपूर द्वारा निर्मित 18 फिल्मो की आल बम और धन्यवाद पत्र अजमेर के होटल मानसिंह में अपने प्रतिनिधि के माध्यम से 1988 में भेजा जो कि आज भी उनके परिवार के सुरक्षित है। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने बताया कि गायक कलाकार नानकराम अपने साथियो के बैठे होने पर भी अनुरोध किये जाने पर गाने सुनाकर उनका मनोरंजन किया करते थे। नानकराम प्रोफेशनल कलाकार के रूप में कार्य नही करते थे।
गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी शिव मन्दिर के कोषाध्यक्ष लक्ष्मणदास दौलतानी, कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, संगठन सचिव मंगलसिंह, सचिव पुखराज जंगम, नारायणदास लालवानी, किशोर विधानी, हरि प्रसाद एवं अन्य ने गायक कलाकार नानकराम लखीमल लालवानी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर, पुष्पांजली अर्पित कर और पूजन आरती करवाकर भागचन्द दौलतानी और ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में नमन किया।
0 टिप्पणियाँ