Ticker

6/recent/ticker-posts

जटिल सर्जरी : रेलवे अस्पताल अजमेर की एक और उपलब्धि


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार और रेलवे अस्पताल स्टॉफ द्वारा एक और सफल जटिल सर्जरी की गई है। जिसकी सराहना स्वयं मरीज ने पत्र लिखकर रेलवे हॉस्पिटल प्रशासन को प्रेषित कर की है, जो कि स्वयं भारतीय रेल स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टर है। 

डॉ. ईश्री चरण भारतीय रेल स्वास्थ्य सेवा के  चिकित्सक ने अपने शब्दों में बताया कि "मैं अपने पैतृक स्थान आंध्र प्रदेश  के नेल्लोर जिले में 05 अक्टूबर 2021 को शाम 07.00 बजे स्किड के कारण बाइक से गिर गया था, तुरंत मुझे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने कहा कि डिस्लोकेशन के साथ बाएं ऊपरी अंग का डिस्टल रेडियस फ्रैक्चर है और जिसके लिए सर्जरी के बाद प्लेटिंग की आवश्यकता होती है और यह एक जोखिम भरा सर्जरी है।

तब मैंने डिवीजनल रेलवे अस्पताल अजमेर में  हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार से टेलीफोन पर परामर्श किया और उनकी सलाह पर रेलवे अस्पताल अजमेर में उन्हें दिखाया तो उनके द्वारा सर्जरी की सलाह दी गई।  मंडल रेलवे अस्पताल अजमेर के मॉड्यूलर ओटी में मेरा  टाइटेनियम प्लेटिंग फिक्सिंग के साथ वेरिएबल एंजी वॉलर लॉकिंग के साथ डिस्टल वोलर बार्टन फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया गया, जो जटिल ट्रॉमा सर्जरी है।  लेकिन ऐसी जटिल ट्रॉमा सर्जरी को डॉ. प्रिया गर्ग मैडम/डीएमओ/एनेस्थीसिया के सहयोग से डॉ. राजकुमार मीणा द्वारा सफलता पूर्वक किये जाने का बहुत आभारी हूं जबकि अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ ने इस सर्जरी हेतु मना कर दिया था । मंडल रेलवे अस्पताल, अजमेर के कर्मचारियों व ओटी स्टाफ के सहयोग से प्रीऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव देखभाल बिना किसी परेशानी के की गईं। जिससे मुझे जल्दी ठीक होने में मदद मिली। अब मैं अपनी नियमित गतिविधियों को करने में सक्षम हूं । सभी उन्नत ओटी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीना धन्यवाद के पात्र है।  

उम्मीद  है सभी रेलवे लाभार्थी अपनी जटिल सर्जरी  रेलवे अस्पताल  अजमेर में अच्छी सुविधाओं के साथ करवाते रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ