Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा एवं सस्कृति को संजोय रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : मनोहर मोटवानी


पूज्य श्री झूलेलाल मन्दिर डिग्गी चैक में महाआरती करके किया पूजन  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी भाषा व संस्कृति को संजोये रखने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। उपरोक्त विचार सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में आगामी 21 मार्च सोमवार को स्थानीय जवाहर रंगमंच में सिन्धी संगीत संगीत के कार्यक्रम "सिन्धियत जी शाम" की प्रचार सामग्री के विमोचन के अवसर पर व्यक्त किये। 

सिन्धी संगीत समिति पंजीकृत अजमेर की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि इस अवसर पर सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, चन्द्र भूरानी, गोविन्द जैनानी, गिरीश भूरानी, कमलेश उत्तवानी, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, राजेश भूरानी, महेश विजरानी तथा अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मन्दिर में गणेश एवं झूलेलाल साहिब की आरती पंजड़े गाकर विधिवत तरीके से दोनो को कार्यक्रम का निमंत्रण देकर कार्ड वितरण प्रारंभ किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ