कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता झूलेलाल मन्दिर में सुबह 10.30 बजे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल्वे सिन्धू सभा के पदाधिकारियों की संरक्षक दयाल हरि सिंघानी की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोन्स गंज स्थित कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर-झूलेलाल मन्दिर में पूज्य झूलेलाल साहिब के जयंती महोत्सव को मनाये जाने से सम्बंधित मीटिंग में सभा के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल शनिवार को सुबह 10.30 बजे से दुर्गा माता मंदिर परिसर में स्थित झूलेलाल मन्दिर में पूज्य झूलेलाल जयंती चेटीचण्ड महोत्सव मनाया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजड़े, ज्योत प्रज्ज्वलन, आरती,सखो,पल्लव प्रार्थना, ताहिरी कोहिर, बून्दी मुरमिलया के प्रसाद वितरण करके किया जायेगा। उपरोक्त मीटिंग में रेल्वे सिन्धू सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रीतमानी ने बताया कि मीटिंग में संरक्षक दयाल हरि सिंघानी,रमेश लालवानी, गोरधन जशनानी, तुल्सी भाई खूबचन्दानी, लोकू निहालानी, तरूण कुमार आदि को आगामी चेटीचण्ड मनाये जाने के सम्बंध में तैयारियो की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ