Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड 2 अप्रैल को, जुलूस मार्ग पर रहेगी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आगामी 2 अप्रैल को शहर में मनाए जाने वाले चेटीचण्ड पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। प्रशासन ने सड़क, पानी, बिजली, सफाई एवं लावारिस जानवरों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न मार्गों पर प्रशासन की टीम व्यवस्थाओं पर नजर भी रखेगी।


जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के दल ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर चेटीचण्ड जुलूस से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने विधायक वासुदेव देवनानी एवं अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि जुलूस से एक दिन पूर्व व जुलूस वाले दिन सफाई एवं लावारिस जानवरों की धरपकड सुनिश्चित की जाए। निगम अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों पर तुरन्त पेचवर्क कराए।


जुलूस मार्गों पर सड़कों व नालियों की सफाई, चूना पाउडर व लाईनिंग आदि की व्यवस्था भी निगम द्वारा की जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग भी अपनी सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर पेचवर्क करेगा। निगम एवं विद्युत विभाग स्ट्रीट लाईटों व अन्य लाईटों की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखेगा। विद्युत विभाग, सभी केबल ऑपरेटर्स एवं टेलीफोन विभाग विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों को सही कराएगा। जलदाय विभाग जुलूस के रूट में आने वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नियमित रखेगा। जुलूस क्षेत्रों में अतिरिक्त सप्लाई भी दी जाएगी। विभाग एक मोबाईल टीम भी गठित करेगा जो लीकेज का विशेष ध्यान रखेगा। चिकित्सा विभाग आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम गठित रखेगा जो अपने साथ दवा एवं जांच किट आदि लेकर चलेगी। पुलिस एवं यातायात विभाग ट्रेफिक एवं कानून व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम रखेगा। विभिन्न स्थानों पर पुलिस एवं ट्रेफिक की टीमें तैनात रहेगी जो यातायात का नियंत्रण रखेगी। इसी तरह अन्य विभाग भी अपने से संबंधित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखेंगे। प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के दल ने देहली गेट, महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जुलूस मार्ग को देखा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ