Ticker

6/recent/ticker-posts

कल्पना चावला की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित कर किया नमन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संगठन सचिव और आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी ने गुरूवार को ब्यावर रोड चन्द्रवरदाई नगर हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के द्वारा अन्तरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की महिला कल्पना चावला को उनकी जयंती के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी के अवसर पर नमन किया। बदरुद्दीन कुरेशी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु जन सेवा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि हमें भारतीय मूल की महिला के अंतरिक्ष जाने पर गर्व है और बताया कि कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को पंजाब के करनाल में हुआ था और निधन 1 फरवरी 2003 में अमेरिका के तक्सास में हुआ था।  गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान में मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी ने कल्पना चावला की जयंती के अवसर पर महिलाओं को आगे आकर हर क्षेत्र में देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। 

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के हितेष लालवानी, सागर मीना, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, सचिव तरूण वर्मा, गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने कल्पना चावला को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया और कल्पना चावला के देश के लिए किये गये महत्वपूर्ण योगदान को भी उल्लेखनीय बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ