मनमोहक प्रस्तुति देकर बटोरी तालियां
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर आंतेड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बुधवार को अध्ययनरत बच्चो के साथ आंगनवाड़ी उत्सव मनाया गया।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि केंद्र के बच्चो को लायन रीना बोहरा की ओर से पाठ्य सामग्री, बिस्किट वेफर्स आदि प्रदान किये गए। इस अवसर पर बच्चो के साथ होली मिलन समारोह भी मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । मुख्य अतिथि ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की एवम उन्हें पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर शाला प्राचार्य रेखा शर्मा, हरिराम कोडवानी, खुशी परियोजना की उषा पाराशर, अंजना विजय, शारदा शर्मा, आशा सुमनलता, सहयोगिनी इंद्रा नागौरा, सुनीता भाटी सहित क्षेत्रवासी एवम अभिभावक गण भी उपस्थित थे । अंत मे केंद्र प्रभारी रश्मि शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । रंगारंग कार्यक्रम में सिद्धि गोरागी ने नृत्य, हेजल व कृष्णा ने कविता, पल्लवी ने बाल गीत प्रस्तुत किया ।
0 टिप्पणियाँ