अजमेर (AJMER MUSKAN)। गंज थाने में सोमवार को हुई सीएलजी, शांति समिति व पुलिस मित्रों की बैठक में त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कुंदन सिंह शेखावत ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति और आत्मीयता बनाएं रखें। समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। इस बैठक में सीएलजी, शांति समिति और पुलिस मित्रों ने पुलिस को कई सुझाव दिए। एएसआई शेखावत ने सदस्यों की तरफ से दिए सुझावों का सम्मान करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की है की गंगा -जमुनी तहजीब को बनाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखे। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश सहित सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ